“Agar Tum Saath Ho” Lyrics

from the Bollywood movie “Tamasha” in Hindi

तुम साथ हो जब आपने
मेरे होने की वजह तुम बन गए
तुम साथ हो जब आपने
जीने की वजह तुम बन गए

रोना आया जब हसने का बहाना धूँधल गया
जैसे निराशा की मेहरबानी पे डाल गया
दर्द सारे भीगे बदन के चले
सुख भरे अपने खाक से मुझको जून्हे मिल गए

तुम साथ हो, या ना हो क्या फ़र्क़ है
बेगानी और बेगानी का वो फ़र्क़ है
मैं जी लूँ जहाँ रहूँ
मुझे है तेरी क़सम

तुम साथ हो जब आपने
मेरे होने की वजह तुम बन गए
तुम साथ हो जब आपने
जीने की वजह तुम बन गए

पल भर थहर जाऊँ मैं
दिन में रुकूँ तेरे समय की क़सम
तुझे बदलने और न बदलने की क़सम
तेरे बिना गुज़ारा ऐसा तरसा हूँ
दिल आये यूँ के तेरे पिछे जाऊँ

तुम साथ हो जब आपने
मेरे होने की वजह तुम बन गए
तुम साथ हो जब आपने
जीने की वजह तुम बन गए

These are the lyrics for the song “Agar Tum Saath Ho” from the movie “Tamasha.”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *