lag ja gale lyrics in hindi
लग जा गले
(Verse 1)
लग जा गले के फिर ये हसीं रात हो न हो
शायद फिर इस जनम में मुलाक़ात हो न हो
मुझे गले से लगा लो, बहुत उदास हूँ मैं
जीवन के बादलों का गीत हूँ मैं
(Chorus)
लग जा गले कि फिर ये हसीं रात हो न हो
शायद फिर इस जनम में मुलाक़ात हो न हो
(Verse 2)
पास आइये की हम नहीं आयेंगे बार-बार
बाहें गले में डालके, हम रो लें ज़रा
आंखों से पहले हम रूठा करेंगे
तुम तुम हमेशा सही, अता अपना कहेंगे
(Chorus)
लग जा गले कि फिर ये हसीं रात हो न हो
शायद फिर इस जनम में मुलाक़ात हो न हो
(Outro)
लग जा गले के फिर ये हसीं रात हो न हो
शायद फिर इस जनम में मुलाक़ात हो न हो