Lyrics for the song “Teri Mitti”

from the Bollywood movie “Kesari” in Hindi:

तेरी मिट्टी में मिल जावां
गुल बनके मैं खिल जावां
इतनी सी है दिल की आरज़ू
तेरा बन जावां रेहमतें बन के मैं चल जावां

तेरी मिट्टी में मिल जावां
गुल बनके मैं खिल जावां
इतनी सी है दिल की आरज़ू
तेरा बन जावां रेहमतें बन के मैं चल जावां

मेरे देस की धरती
सोना उगले
उगले हिरे मोती
मेरे देस की धरती

तेरी ज़मीन पे ये छाँव ना छूटे
कहीं ख़ुशबू गहरे होठों से ना रूठे
आशिक़ों की तोली जावे जो दूबे
आँधियों को ये गोली जावे जो चूटे

मेरे देस की धरती
सोना उगले
उगले हिरे मोती
मेरे देस की धरती

तेरा श्रृंगार ये छाये
हर ज़ब्बा पे है छाँवे
उड़ता हुआ धूल का चंदा
बदलों की मधुशाला
ये छाँव ज़बान पर
लाये तिरंगे वाला

मेरे देस की धरती
सोना उगले
उगले हिरे मोती
मेरे देस की धरती

तेरी खुशबू पानी में आई
दिली ये मेरा बस तुझमें समाई
तेरे आँचल में पाले

ये देस है मेरा

मेरे देस की धरती
सोना उगले
उगले हिरे मोती
मेरे देस की धरती

These are the lyrics for the song “Teri Mitti” from the movie “Kesari.”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *